Free Me Pan Card Kaise Banaye, instant pan card apply online, pan card banane ke liye kya kya chahiye, pan card kho gaya hai kaise nikale, pan card form kaise bhare, pan card kaise download kare,nsdl pan agency se pan card kaise banaye,nsdl id se pan card kaise banaye, pan card apply online uti मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं, तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं?,पैन कार्ड फॉर्म कैसे भरे online, पैन कार्ड अप्लाई घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनाये वो भी सिर्फ 5 मिनट में तो कैसा रहेगा | चलिए हम बताते है इस लेख में कि आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बना सकते है | आप अपने घर पर मोबाइल या लेपटोप से फ्री में पैन कार्ड बनाकर डाउनलोड कर सकते है | हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर फ्री में पैन कार्ड कैसे बन सकता है और बन भी जाए तो क्या यह वैध रहेगा या नहीं | यह सभी सवाल में इस लेख में कवर करूँगा और साथ ही हाथो – हाथ पैन कार्ड बनाने से लेकर उसे डाउनलोड करने तक की जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको दी जायेगी | इसलिए यदि आप भी अपना फ्री में पैन कार्ड बनाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्युकी लेख के अंत में, हम आपको फ्री में पैन कार्ड बनाने की ओफिसियल लिंक प्रदान की जाएगी |
e-PAN Card क्या है ? ई-पैन कार्ड कैसे बनाये
सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है की आखिर ये ई-पैन कार्ड क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है | तो आपको बता दे कि, ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) आयकर विभाग भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है | जिसके द्वारा हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना टेक्स पे करते है | इसका उपयोग आप नार्मल पैन कार्ड की तरह ही विभिन्न प्रकार की बैंक में, ऑनलाइन, ऑफ़लाइन एवं आयकर विभाग में कर सकते है | पैन कार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट्स होता है जिसे अंग्रेजी में ( परमानेंट अकाउंट नंबर ) और हिंदी में स्थायी खता संख्या के नाम से जाना जाता है |
Pan Card बनाने के Benefits
पैन कार्ड बनाने से हमारे पास विभिन्न तरह के लाभ होते है जिसे हमने निचे निम्न प्रकार से बताये गये है |
- पैन कार्ड से हम आयकर विभाग में टेक्स पे कर सकते है, जिससे सरकार के साथ – साथ हमारा भी फायदा होता है |
- पैन कार्ड की मदद से विभिन्न प्रकार की बैंक में अपना खाता खोल सकते है और साथ ही पैसे जमा करने एवं निकालने में भी बहूत जरूरी दस्तावेज माना जाता है |
- पैन कार्ड से किसी भी वित्तीय संस्थाओं में लेन-देन कर सकते है |
- पैन कार्ड विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन, ऑफ़लाइन फॉर्म भरने में जरूरी होता है |
- पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में कही भी किसी भी जगह लगाया जा सकता है |
- पैन कार्ड में एक अल्फ़ान्यूमेरिक 10 अंको की संख्या होती है जो आयकर विभाग ( इनकम टेक्स ) के द्वारा निर्धारित किया जाता है |
- पैन कार्ड का उपयोग होटल में 25000 /- रूपये से अधिक के बिल के लिए
- पैन कार्ड का उपयोग बड़ी – बड़ी कम्पनियों में डिबेंचर या बांड खरीदने के लिए
- क्रेडिट व डेबिट कार्ड के अप्लाई करने के लिए
- एक लाख से ज्यादा की सिक्यूरिटी की खरीद के लिए
- पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में 50000/- रूपये से अधिक की नकदी जमा करने के लिए
Free Me Pan Card Kaise Banaye Quick Overview
Name of the Portal | E Filing ( आयकर विभाग ) |
Beneficiary | Indian Citizen |
Apply Mode | Online |
Pan card making time | 5 Minutes |
Charges | 0/- |
Documents | Aadhar Card Linked Mobile Number For OTP Verification |
Official Website | Click Here |
Free Me Pan Card बनाने के लिए लगने वाले दस्तावेज
फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी हमने नीचे बताई गयी है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर, जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
5 Minute Me Online Free Me Pan Card Kaise Banaye
आज कल हर किसी को 18 वर्ष का होने पर पैन कार्ड बनाना ही पड़ता है क्युकी पैन कार्ड के बिना बैंक में खाता नहीं खोल सकते है | इसलिए में इस लेख के जरिये आपको Urgent Pan card kaise banaye and mobile se Free Me pan card kaise banaye एवं Aadhar card se pan card kaise banaye free me, घर बैठे Free Me Pan Card Kaise Banaye की सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस निचे बताई गयी है | इसके जरिये आप सिर्फ 5 मिनट में अपना पैन कार्ड बनाकर उसे डाउनलोड कर पाएंगे |
स्टेप: 1 सबसे पहले आवेदक को NSDL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ (e-filing) पोर्टल पर जाना है |
स्टेप: 2 इसके बाद आपको वेबसाइट के लेफ्ट साइड में एक “Instant E-PAN” का विकल्प होगा उस पर क्लिक करना है |
स्टेप: 3 इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आयेंगे, जिसमे से आपको “Get New E-PAN” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
स्टेप: 4 अब इस फॉर्म में में आपको 12 अंको वाला आधार कार्ड नंबर डालकर “I Confirm” बॉक्स पर क्लिक करना है | जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना है | अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी को बॉक्स में डालकर Validate Aadhar OTP & Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप: 5 अब आप जैसे ही ओटीपी वेलीडेट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की जानकारी के साथ आपका फोटो दिखाई देगा | जिसमे आपको अपनी आधार से संबधित जानकारी सही सेचेक कर लेनी है फिर आपको I Accept That बटन पर क्लिक करके “Submit PAN Request ” बटन पर क्लिक करना है |
स्टेप: 6 अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे लिखा होगा “Thank You We are Validating Your Details.
और उसके ठीक निचे आपका “Acknowledgment number” दिखाई देगा, और इसे आपको कही भी लिखकर सुरक्षित लेना है |
Aadhar Card Se Pan Card Download Kaise Karen
Aadhar Card Se Pan Card Download Kaise Karen, आधार कार्ड से पैन कार्ड को डाउनलोड कैसे करे | की जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप बताई गयी है |
स्टेप: 1 ऊपर दिए गये निर्देशों से आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा तो उस समय आपको Acknowledgment number प्राप्त हुआ होगा | जिसे आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
स्टेप: 2 जिसमे आपको “Instant E-PAN” पर क्लिक करना होगा | जिसमे एक नया पेज ओपन होगा |
स्टेप: 3 इसमें आपको Check Status/ Download PAN बटन पर क्लिक करना है | क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ प्रकार का नया पेज खुलेगा |
स्टेप: 4 इसमें आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना है | और फिर Submit बटन पर क्लिक करना है जैसे ही Submit बटन पर क्लिक करोगे तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा | आपको ओटीपी को सत्यापन करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा | जहा पर आपको Download Your Pan Card पर क्लिक करना है |
स्टेप: 5 डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है
PAN Card को खोलने का Password क्या होता है?
PAN Card को खोलने का Password आपको बताई गयी है पासवर्ड में आपको अपनी जन्म तिथि ( Date Of Birth ) डालनी है | उदहारण के लिए जैसे की यदि आपकी जन्म तिथि 28 फरवरी 2002 है तो आपका पासवर्ड 28022002 रहेगा | और अब आपके पैन कार्ड डाउनलोड होकर ओपन हो जाएगा | और इसका आप प्रिंट भी निकाल सकते है | और साथ ही आपको सलाह दी जाती है की आप इसे प्रिंट करवाकर पैन कार्ड पर लेमिनेशन भी जरूर करवा लेवे ताकि हमेशा के लिए पानी से सुरक्षित रखा जा सके |
सिर्फ 5 मिनट में मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये
घर बैठे पैन कार्ड को सिर्फ आप 5 मिनट में बना सकते है और वो भी फ्री में | और साथ ही आप पैन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है | आपके पास मोबाइल हो या लैपटॉप किसी से भी फ्री में पैन कार्ड बनाने की विस्तृत जानकारी हमने आपको स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताई गयी है | यदि आप भी अपना या अपने परिवार वालो का फ्री में पैन कार्ड बना सकते है | लेकिन जिनका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है केवल उनका ही पैन कार्ड बना सकते है क्युकी पैन कार्ड सिर्फ एक व्यक्ति का एक बार ही बनाया जा सकता है | भारत सरकार एक आदमी के लिए एक पैन कार्ड ही issue करती है | यदि आपका पैन कार्ड घूम/खो हो चूका है तो आप पैन कार्ड नंबर से वापस नया निकाल सकते है |
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार नंबर
- पैन कार्ड नंबर (Acknowledgment number)
- मोबाइल नंबर
आइये देखते है पैन कार्ड कैसे बनता है ?
पैन कार्ड कैसे बनता है उसकी विस्तृत जानकरी ऊपर बताई गयी है पर फिर भी हम आपको फ्री में सिर्फ पांच से 10 मिनट में पैन कार्ड बनाने से लेकर डाउनलोड करने तक की जानकारी इस विडियो में बताने जा रहे है तो विडियो को पूरा ध्यान से देखिएगा |
Conclusion
हमने इस लेख में आपको घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में फ्री में पैन कार्ड बना सकते है की विस्तृत जानकारी इस लेख के जरिये बताई गयी है | इस लेख में हमने free me pan card kaise banaye, तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाये, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये, पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे की सभी जानकारी हमने इस लेख में बताई गयी है यदि आप भी फ्री में पैन कार्ड बनाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख में बताई गयी सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर एवं ऊपर दिए गये विडियो को देखकर आप फ्री में पैन कार्ड बना सकते है |
Free Me Pan Card Kaise Banaye Important Links
अपना फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए यहां क्लिक करें | Click Here |
अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे | Click Here |
अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे | Click Here |
Homepage | Click Here |