Sahara Refund Portal Step By Step Login Process सहारा रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2023 शुरू @mocrefund.crcs.gov.in – VMOU

Sahara Refund Portal Step By Step Login Process सहारा रिफंड ऑनलाइन फॉर्म 2023 शुरू @mocrefund.crcs.gov.in

Sahara Refund Portal Step By Step Process, Sebi Sahara Refund Online Application Form 2023, Sahara refund portal crcs website registration, Sahara refund portal hindi, Sahara india refund portal online process, Sahara refund portal csc login, Sahara refund portal online apply, Crcs portal registration, Sahara refund online, Sebi sahara refund online application form 2023,सहारा रिफंड के ऑनलाइन फॉर्म 2023 आवेदन करने शुरू | सहारा इण्डिया रिफंड पोर्टल की शुरुआत 18 जुलाई 2023 को केंदीय मंत्री अमित शाह जी द्वारा शुरू किया गया | इस पोर्टल का उद्देश्य सहारा समूह की 4 समितियों से जुड़े 1.7 करोड़ जमाकर्ताओ को उनका पैसा लौटाना है | इस पोर्टल के तहत शुरुआत में जमाकर्ताओ को 10,000 रूपये तक का रिफंड मिलेगा, इसके बाद रिफंड को बढाया जाएगा | इस पोर्टल से 10 करोड़ से अधिक निवेश के लोगो को राहत मिल गयी है | सरकार द्वारा सहारा पोर्टल लांच कर दिया गया है | जो भी आवेदक अपना आवेदन करना चाहता है उसकी सम्पूर्ण प्रोसेस निचे बताई गयी है और साथ ही लिंक भी उपलब्ध करवा दिया गयी है | सहारा इण्डिया रिफंड फॉर्म भरने के बाद 45 दिन के भीतर आपके आधार से जुड़े खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे |

Sahara Refund Portal Step By Step Process

Sahara Refund Portal

सीआरसीएस – सहारा रिफंड पोर्टल द्वारा सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों के जमाकर्ताओ के वास्तविक दावो के लिए सहारा रिफंड पोर्टल को (ऑनलाइन प्लेटफोर्म) को लांच किया गया है | जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के 19 मार्च 2023 के निर्देश अनुसार सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों के जमा कर्ताओं के रिफंड के लिए डिजाइन किया गया है।

  1. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता
  2. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ
  3. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद

इसमें पहले की तीन सोसाइटी में जमा करता कि वही पैसे वापस होंगे जो 22 मार्च 2022 से पहले जमा हुए थे। जबकि अंतिम सोसाइटी हैदराबाद के 29 मार्च 2023 से पहले के निवेशक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी के पास इससे जुड़े हुए सभी दस्तावेज होने चाहिए। इसके अलावा विस्तृत जानकारी नीचे दी गई ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

CRCS Sahara Refund Portal Latest News

आपको बता दे की कई सालो के इन्तजार के बाद सहारा इण्डिया में निवेश करने वाले जमाकर्ताओ को रहात मिल गयी है, क्युकी सरकार ने 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया है जिससे लगभग 10 करोड़ लोगो को उनका पैसा सीधा उनके आधार से जुड़े अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा | और यफ पैसा आवेदक के आवेदन करने से 45 दिन के भीतर ही पैसा रिफंड हो जाएगा | इस प्रोसेस को करने के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी सीधा फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है |

CRCS Sahara Refund Portal Overview

Portal NameSahara Refund Portal
Introduced byCentral Registrar of Cooperative Societies (CRCS)
Company TypePrivate Company
Launch DateJuly 18, 2023
IntroducerShri Amit Shah
Amount TransferredRs 5,000 crore
ChairmanSubrata Roy
Area servedWorldWide
HeadquartersLucknow, Uttar Pradesh, India
Started On1978 – Gorakhpur
EligibilityOpen to Sahara’s 10 crore depositors whose investment time has expired

Sahara Refund Portal Application fee

सहारा इण्डिया रिफंड फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुक नहीं रखा गया है यह बिलकूल निशुल्क आवेदन किया जा सकेगा | यहाँ तक की आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल से भी अप्लाई कर पायेगा |

Sahara Refund Portal Required Documents

  • सदस्य संख्या
  • जमा खाता संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • जमा प्रमाण पत्र या पासबुक
  • पैन कार्ड (यदि दावा की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है)

How long will it take to get a refund?

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से शुरूआती चरण में रिफंड पोर्टल से जमाकर्ताओ को 5000 करोड़ रूपये का वितरण होगा | जिसमे 1.7 करोड़ जमाकर्ताओ को राहत मिलेगी |

  • पहले चरण में प्रत्येक जमाकर्ता अधिकतम 10,000 रूपये प्राप्त कर सकेगा | और जैसे शुरूआती चरण में परिक्षण के सफल होने पर रिफंड की राशी को बढाई जाएगी |

What are the conditions for claiming refund on Sahara refund portal?

सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदक के द्वारा रिफंड का दावा करने के लिए जमाकर्ताओ को दो शर्तो को पूरा करना होगा |

  • पहला उनका आधार नंबर और मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट से जुड़े होने चाहिए |
  • दूसरा उन्हें रशीद वितरण देना होगा, जिसे उन्हें रिफंड की आगे की प्रोसेस को पूरा करने के लिए पोर्टल पर फिर से अपलोड करना होगा |

Where to apply for refund?

आपको हमने निचे रिफंड पोर्टल का आधुकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ लिंक प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से आप अपना रिफंड फॉर्म के लिए अप्लाई कर पाओगे | एवं इसके साथ ही दूसरी सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in/ का लिंक भी निचे प्रदान किया गया है |

How will the depositor know that his form has been filled correctly?

आवेदक द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल पर फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने पर पोर्टल पर एक संख्या जनरेट होगी | और इस मेसेज के माध्यम से भी दावा करने वाले के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाएगा | जिसके जरिये उसे मालूम हो जायेगा की उसका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चूका है |

How many days will it take to refund the money?

सहारा रिफंड पोर्टल के तहत आवेदक के आवेदन करने के 30 से 45 दिनों के भीतर सहारा समूह की सहकारी समितियो द्वारा आवेदन का सत्यापन होगा | और सरकार ने जमाकर्ताओ को विश्वास दिया है की पोर्टल पर पंजीकरण के 45 दिनों में आपका पैसा आपके आधार से जुड़े खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |

What if a depositor has more than one account?

आपको बता दे की आपके भले ही कितने भी खाते हो पर आपको रिफंड फॉर्म केवल एक ही भरना है, लेकिन इसके लिए आपको हरेक खाते के लिए मूल जमा प्रमाण पत्र (सीडी) या पासबुक को स्कैन और अपलोड करना होगा |

Sahara India Refund Portal Apply Online Process

  • सबसे पहले सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
Sahara Refund Portal Step By Step Process
  • इसके बाद अब आपको होम पेज पर “जमाकर्ता पंजीकरण” विकल्प के ऊपर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी पर क्लिक करना है।
Sahara Refund Portal Step By Step Process
  • इसके बाद आप के आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे यहां पर दर्ज करना है।
  • इस तरह आप सहारा रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।
  • इसके बाद आपको वापस सहारा रिफंड पोर्टल होम पेज पर आना है और लॉगिन करने के लिए आपको “जमाकर्ता लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक डालकर और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ओटीपी से वेरीफाई करना है।
  • इसके बाद दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ कर ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण भरना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को दावा विवरण सेक्शन में सोसाइटी का नाम, सदस्यता संख्या, खाता संख्या एवं पूछी गई जानकारी भरकर दावा विवरण जोड़ना है।
  • आपके द्वारा दर्ज की गई सारी जानकारियां वेरीफाइड होने के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड कर लेना है।
  • इस पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाए और सिग्नेचर करें। इसके बाद इसे स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अपलोड करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
  • कंफर्मेशन मैसेज आने के बाद 30 से 45 दिनों के भीतर आपके आधार से जुड़े खाते में रिफंड राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी |

CRCS Sahara Refund Portal Link

Sahara India Refund Portal Launch Date19 July 2023
Sahara India Refund Portal Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

FAQs

सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत किसने की?

यह पोर्टल 18 जुलाई, 2023 को माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा पेश किया गया था।

पात्र जमाकर्ता अपने रिफंड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

पात्र जमाकर्ता सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट: https://mocrefund.crcs.gov.in के माध्यम से अपने रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान करके, वे लॉग इन कर सकते हैं और अपने रिफंड अनुरोध जमा कर सकते हैं।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड का दावा करने के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

जिन जमाकर्ताओं ने सहारा समूह की सहकारी समितियों में 10,000 या उससे अधिक रुपये तक के पहले भुगतान का दावा करने के पात्र हैं।

सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

पोर्टल पर दावा प्रस्तुत करने के 45 दिनों के भीतर पैसा दावेदार के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।

क्या सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कोई दस्तावेज आवश्यक हैं?

हां, जमाकर्ताओं को जमा खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, सदस्यता संख्या और जमा प्रमाणपत्र/पासबुक जैसे दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। यदि दावा राशि रुपये से अधिक है। 50,000 रुपये के लिए पैन कार्ड भी जरूरी है.

जमाकर्ता अपने धनवापसी अनुरोध की स्थिति को कैसे ट्रैक कर सकते हैं?

जमाकर्ता पोर्टल के माध्यम से अपने रिफंड अनुरोध की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और एसएमएस/पोर्टल के माध्यम से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। सहारा रिफंड पोर्टल रिफंड प्रक्रिया के दौरान जमाकर्ताओं के लिए परेशानी मुक्त और पारदर्शी अनुभव सुनिश्चित करता है।

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock